श्री मुरारीलाल माहेश्वरी वाद-विवाद प्रतियोगिता के फाइनल में विजेता को मिला 11 हजार रुपए का इनाम
श्री मुरारीलाल माहेश्वरी राज्य स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता का फाइनल शनिवार को उत्तरांचल यूनिवर्सिटी स्थित लॉ कॉलेज ऑडिटोरियम में हुआ। फाइनल में राज्यभर से चुनकर आए आठ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
 

 

मुख्य अतिथि पद्मश्री लीलाधर जगूड़ी प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया। प्रतियोगिता में साक्षी बडोनी को विजेता रहीं। अमर उजाला की ओर उन्हें 11 हजार रुपए का चेक दिया गया। ऊषा पांडे दूसरे स्थान पर रहीं। उन्हें सात हजार 500 रुपए का चेक दिया गया। धीरज कौशल तीसरे स्थान पर रहे। उन्हें पांच हजार रुपए का चेक दिया गया। प्रतियोगिता में राहुल और राजेंद्र कुमार को सांत्वना पुरस्कार के रूप में तीन हजार रुपए का चेक दिया गया।


इस प्रतियोगिता का लाइव प्रसारण अमर उजाला देहरादून के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/AuNewsDehradun/?ref=bookmarks पर किया गया।


‘संघवाद सशक्त देश के लिए अनिवार्य है’



प्रतियोगिता में गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के विजेता शामिल हुए। प्रतिभागियों ने ‘संघवाद सशक्त देश के लिए अनिवार्य है’ विषय के पक्ष और विपक्ष में अपने-अपने विचार रखे। अमर उजाला उत्तराखंड स्टेट एडिटर संजय अभिज्ञान प्रतिभागियों का स्वागत करने के साथ ही वाद-विवाद के विषय पर विस्तार से रोशनी डाली।

फाइनल में लॉ कॉलेज देहरादून के प्राचार्य डॉ. राजेश बहुगुणा, सामाजिक व राजनीतिक चिंतक अनूप नौटियाल और पॉलिटिकल साइंस के एक्सपर्ट डॉ. केएस रंधावा निर्णायक की भूमिका में रहे। पॉलिटिकल साइंस में पीएचडी डॉ. रंधावा इन दिनों संघवाद पर काम कर रहे हैं।